यूपी में एक ही गांव से एकसाथ 36 युवक-युवतियों का पुलिस में हुआ चयन
बागपत (यूपी) के सरूरपुर कलां गांव में एकसाथ 12 युवतियों सहित 36 लोगों का यूपी पुलिस में चयन हुआ है। गांव के करीब 150 युवाओं ने भर्ती का फॉर्म भरा था और अधिकांश ने बिना कोचिंग के परीक्षा पास की है। यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों पर हुई भर्ती का परिणाम 13 मार्च को जारी हुआ था।