यूपी में दलित युवती के 'रेप' व हत्या को शिवपाल यादव ने बताया प्रेम प्रसंग का मामला
करहल (उत्तर प्रदेश) में बुधवार को एक दलित युवती का शव मिलने के बाद सपा नेता शिवपाल यादव ने हत्या को प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। उन्होंने कहा, "शायद लड़की (मृतका) और आरोपी दोनों पत्रकार थे।" मृतका के परिजन के मुताबिक, बीजेपी को वोट देने की बात कहने पर सपा समर्थकों ने रेप के बाद युवती की हत्या की।