यूपी में पड़ोसी को फंसाने के लिए शख्स ने की अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या
आगरा (यूपी) में एक शख्स ने पड़ोसी को फंसाने के लिए अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 15-अक्टूबर को पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया था जिसके बाद 26-अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बकौल पुलिस, आरोपी ने पड़ोसियों से रंजिश के चलते यह अपराध किया।