यूपी में मंदिर के बाहर पान की पीक और लस्सी के पैकेट्स देख भड़का व्लॉगर, शेयर किया VIDEO
एक व्लॉगर ने यूपी के विंध्याचल धाम मंदिर के कॉरिडोर का वीडियो शेयर कर लोगों के सिविक सेंस पर सवाल उठाए हैं। मंदिर परिसर में फैले कूड़े, पान की पीक और गंदगी को दिखाते हुए व्लॉगर ने कहा, ''भारत में सिविक सेंस की कमी आम बात है...एक शख्स ने (मेरे सामने) थूका और कहा कि उसे वीडियो में न दिखाऊं।''