यूपी में शख्स ने की पत्नी और 3 बेटियों की हत्या
बहराइच (यूपी) में एक शख्स ने नदी में फेंककर अपनी पत्नी और 3 बेटियों की हत्या कर दी है। शख्स ने बताया कि उसने कुछ साल पहले भाई की हत्या कराई थी और हत्या की गवाह भाभी से उसने शादी कर ली थी। बकौल शख्स, वह चाहता था कि पत्नी गवाही न दे लेकिन पत्नी टालमटोल कर रही थी।