यह है दुनिया का सबसे मोटा कैदी, 300 किलो है वज़न
ऑस्ट्रिया में करीब 300 किलोग्राम वज़नी एक 29 वर्षीय शख्स को एक मामले में कैद किया गया है। इस कैदी की देखभाल पर वहां की सरकार को सामान्य कैदी की तुलना में दस गुना ज़्यादा (1,800 यूरो/दिन) खर्च करना पड़ रहा है। वहीं, उसकी सुविधा के लिए एक विशेष रूप से वेल्ड की गई मज़बूत खाट तैयार की गई है।