बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर गुरुवार को इंट्रा-डे में 2.13% उछलकर ₹2960.00 के स्तर पर पहुंचे। इसके साथ ही BSE का शेयर अब अपने ₹3,030 के ऑल-टाइम हाई के करीब पहुंच चुका है जिसे स्टॉक ने इस साल 10 जून को छुआ था। वहीं, यह लगातार तीसरा महीना है जब स्टॉक में बढ़त देखने को मिल रही है।