राजस्थान में पेट्रोल पंप पर विदेशी पर्यटकों ने ‘चुनरी-चुनरी’ गाने पर किया डांस, वीडियो वायरल
बूंदी (राजस्थान) में पेट्रोल पंप पर एक ट्रैक्टर में बज रहे 'चुनरी-चुनरी' गाने पर इज़रायली पर्यटकों ने डांस किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यटकों की बस पेट्रोल पंप पर डीजल भराने के लिए रुकी थी। वायरल वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया,"फुल पैसा वसूल।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "एन्जॉय तो बनता है।"