राजस्थान में मटकियां बेचने वाले को IT विभाग ने भेजा ₹10.5 करोड़ का नोटिस
बूंदी (राजस्थान) में इनकम टैक्स विभाग ने मटकियां बेचने वाले विष्णु प्रजापति नामक शख्स को करीब ₹10.5 करोड़ का नोटिस भेजा है। बकौल विष्णु, नोटिस में साल 2020-21 में सुरेन्द्र सिंह नामक शख्स को इस राशि का लेनदेन किया जाना बताया गया है जबकि वह इस नाम के व्यक्ति को ना जानता है और ना ही कभी उससे मिला है।