राधिका मदान ने 'कॉस्मैटिक सर्जरी' पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- AI से और कर लो यार
एक इंस्टाग्राम पेज़ ने ऐक्ट्रेस राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें दावा किया जा रहा कि उन्होंने कॉस्मैटिक सर्जरी करवाई है। इसको लेकर लोग राधिका को काफी ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, राधिका ने वायरल वीडियो पर कमेंट किया, "बस इतना ही आईब्रो ऊपर किए हैं एआई यूज़ करके? और कर लो यार।"