रिलायंस के जियो प्लैटफॉर्म्स ने पहली तिमाही में कमाया ₹7,110 करोड़ का मुनाफा, जानें डिटेल
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की डिजिटल इकाई जियो प्लैटफॉर्म्स ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में ₹7,110 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया जो सालाना आधार पर 25% अधिक है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹5,698 करोड़ था। तिमाही के नतीजों के अनुसार, इस दौरान कंपनी के ग्राहकों की संख्या 99 लाख बढ़कर 49.81 करोड़ हो गई।