रूसी महिला बॉक्सर ने ओरंगुटान को सिखाया ई-सिगरेट पीना; वीडियो हुआ वायरल
रूसी चैनल 'आरटी' ने एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें एक महिला बॉक्सर चिड़ियाघर में बंद ओरंगुटान को ई-सिगरेट पीना सिखा रही है। आरटी के मुताबिक, महिला बॉक्सर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। यह वीडियो क्रीमिया के चिड़ियाघर का है जिसमें ओरंगुटान कई बार कश लगाता हुआ नज़र आ रहा है।