रूस और चीन के साथ आया भारत, अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप का किया विरोध
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा तालिबान शासन को बगराम एयरबेस सौंपने की धमकी दिए जाने के बाद भारत, चीन और रूस सहित 10 देशों के एक समूह ने 'अफगानिस्तान में सैन्य बुनियादी ढांचा बनाने' के अमेरिकी प्रयासों का विरोध किया है। समूह ने कहा कि अफगानिस्तान में विदेशी सैन्य अड्डे बनने से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को लाभ नहीं होगा।