रिहाई के दौरान इज़रायली बंधक ने हमास के 2 सदस्यों का चूमा माथा, वीडियो आया सामने
हमास ने हाल ही में 3 और इज़रायली बंधकों को रिहा करते हुए उन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया। इस दौरान एक इज़रायली बंधक ओमर शेम तोव ने मंच पर हंसते हुए हमास के दो सदस्यों के माथे चूम लिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी यह देखकर चियर करने लगे।