राहुल ने मिलाया ट्रंप के सुर में सुर, 5 पॉइंट शेयर कर कहा- मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था डुबो दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को 'मरी' हुई बताए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनसे सहमति जताई है। राहुल ने X पर लिखा, "(पीएम नरेंद्र) मोदी ने इसे डुबो दिया। अदाणी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी व त्रुटिपूर्ण जीएसटी, विफल 'असेम्बल इन इंडिया', एमएसएमई का खात्मा, किसानों का नाश...मोदी ने...युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।"