रन और रिज़र्व गेंदबाज़ों की कमी: LSG के सहायक कोच ने बताई टीम की हार की वजह
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के सहायक कोच लांस क्लूज़नर ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ हार की वजह बताई है। उन्होंने कहा, "हमें बल्लेबाज़ी में बड़ी साझेदारियां बनाने की ज़रूरत है...कुछ रनों की कमी रह गई।" उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत अधिक रिज़र्व गेंदबाज़ी नहीं है।" गौरतलब है, सोमवार को डीसी ने एलएसजी को एक विकेट से हराया।