रवीना टंडन ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, कहा- जन्म सफल हो गया
अभिनेत्री रवीना टंडन ने गुरुवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी में जाकर मत्था टेका और उसके बाद श्री रामजन्मभूमि में पहुंच कर रामलला के दर्शन-पूजन किए। उन्होंने कहा, "भगवान का दर्शन करके मन बहुत प्रसन्न और आनंदित है। रामलला का दर्शन करके जन्म सफल हो गया।" रवीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।