लाइव कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर फेंके गए पत्थर और बोतलें? खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी
सिंगर सोनू निगम ने दिल्ली में रविवार को उनके लाइव कॉन्सर्ट में पत्थर व बोतलें फेंकी जाने की खबरों का खंडन किया है। सोनू ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं हुआ...स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका था जो सुभांकर की छाती पर लगा था।" उन्होंने कहा, "मैंने शो रोक दिया और अनुरोध किया...ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो रोकना पड़ेगा।"