लोगों के वॉट्सऐप चैट पढ़ रही है सरकार, बेहिसाब धन का चला पता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि आयकर विधेयक, 2025 कानूनी प्रावधानों को मज़बूत करने के लिए डिजिटल असेट्स को ट्रैक करने की अनुमति देता है। उन्होंने कहा, "मोबाइल पर एनक्रिप्टेड मेसेज से ₹250 करोड़ की बेहिसाब धनराशि और वॉट्सऐप मेसेज से क्रिप्टो असेट्स का पता चला। नकदी छिपाने वाले स्थानों के लिए गूगल मैप्स की हिस्ट्री देखी गई।"