लॉन्च के तुरंत बाद फेल हुआ मस्क की SpaceX का स्टारशिप रॉकेट, आग के गोलों में हुआ तब्दील
एलन मस्क की SpaceX के स्टारशिप रॉकेट की 8वीं टेस्ट फ्लाइट के दौरान गुरुवार को लॉन्च के तुरंत बाद धमाका हो गया। धमाके के बाद एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें दक्षिणी फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में आग का गोला बने रॉकेट के मलबे दिखाई दे रहे हैं। फ्लोरिडा में कुछ विमानों को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा।