लगातार छठे कारोबारी दिन तेज़ी के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार, 3.5% गिरा वोलैटिलिटी इंडेक्स
भारतीय शेयर बाज़ार गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी दिन तेज़ी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 142 अंक चढ़कर 82,000 व निफ्टी 33 अंक बढ़कर 25,083 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ शेयर मार्केट की अस्थिरता बताने वाला इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स 3.56% गिरा। वहीं, एनएसई पर 1,506 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जिसमें से 99 पर अपर सर्किट लगा।