लव जिहाद जैसी बातें हो रही थीं, धमकियां मिल रही थीं: सैफ-करीना की शादी पर सोहा अली खान
ऐक्ट्रेस सोहा अली खान ने उनके भाई और ऐक्टर सैफ अली खान की करीना कपूर से शादी को लेकर बताया कि लोग लव जिहाद और घर वापसी जैसी बातें कर रहे थे। बकौल सोहा, उनके परिवार को धमकियां मिल रही थीं कि 'तुमने हमारी एक (लड़की) ली है, हम तुम्हारी भी एक लेंगे'। सैफ-करीना ने 2012 में शादी की थी।