विंडोज़ 11 में आएगा नया AI फीचर, कोपायलट से फाइल ढूंढ सकेंगे यूज़र्स
विंडोज़ 11 में माइक्रोसॉफ्ट नया एआई फीचर ला रहा है जिसमें लोग कोपायलट ऐप की मदद से अपनी फाइलें और फोटो आसानी से खोज सकेंगे। यह अभी सिर्फ कोपायलट प्लस कम्प्यूटर और विंडोज़ इनसाइडर यूज़र्स के लिए है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में ही कोपायलट प्लस पीसी पर एआई-संचालित विंडोज़ सर्च लॉन्च की थी।