वैज्ञानिकों ने विकसित की 'टूथपेस्ट जैसी' बैटरी जो ले सकती है कोई भी आकार
स्वीडन के वैज्ञानिकों ने 'टूथपेस्ट जैसी' बनावट वाली एक नई बैटरी का आविष्कार किया है जो किसी भी आकार में ढल सकती है। यह बैटरी ठोस नहीं बल्कि फ्लूइड (तरल) इलेक्ट्रोड्स पर आधारित है। वैज्ञानिक ऐमान रहमानुद्दीन ने बताया कि यह तकनीक भविष्य में पहनने योग्य और इंटीग्रेटेड डिवाइसेज़ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।