वॉट्सऐप के iOS यूज़र्स को मिलेगी वेरिफाइड इंस्टाग्राम लिंक जोड़ने की सुविधा
वॉट्सऐप अब iOS वर्ज़न में वेरिफाइड इंस्टाग्राम लिंक जोड़ने का फीचर लाने जा रहा है। टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के ज़रिए यह अपडेट कुछ टेस्टर्स के अकाउंट में दिखाई दिया है। इस फीचर से यूज़र्स अपनी प्रोफाइल पर वेरिफाइड इंस्टाग्राम लिंक व हैंडल दिखा सकेंगे जिससे उनकी प्रामाणिकता और विश्वसनीयता बढ़ेगी। फिलहाल, यह सुविधा बीटा वर्ज़न में टेस्टिंग फेज में है।