वॉट्सऐप पर किसे मिलता है ब्लू टिक? जाने इसे प्राप्त करने का तरीका
वॉट्सऐप पर ब्लू टिक पाने की सुविधा आम यूज़र्स के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बिजनेस अकाउंट्स के लिए है। इसके लिए वॉट्सऐप बिजनेस ऐप में जरूरी दस्तावेज और जानकारी देकर मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेना होता है। वेरिफाई होने के बाद ब्लू टिक कॉल-टैब, प्रोफाइल और चैट विंडो में दिखता है। इसके लिए ₹639-₹18,900 तक का मासिक शुल्क देना पड़ता है।