वीडियो एडिटिंग के लिए नई 'EDITS' ऐप लॉन्च करेगा मेटा
मार्क ज़करबर्ग की कंपनी मेटा वीडियो एडिटिंग के लिए जल्द ही नया ऐप 'एडिट्स' लॉन्च करने वाली है। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने कहा कि यह एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। बकौल रिपोर्ट्स, यह 'कैपकट' से मिलता-जुलता होगा। इस पर वीडियो के ड्राफ्ट को फ्रेंड्स और दूसरे क्रिएटर्स के साथ शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा।