विदेशी निवेशकों की वापसी, 5 दिनों में खरीदे ₹23,000 करोड़ के भारतीय शेयर
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाज़ारों में ज़ोरदार वापसी की है और 25 मार्च तक पिछले 5 सत्रों में उन्होंने ₹23,000 करोड़ मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे हैं। एफआईआई गतिविधि में भारतीय बेंचमार्क, निफ्टी-50, सेंसेक्स की 7-दिनों की तेज़ी, रुपए की मज़बूती और भारत में व्यापक आर्थिक स्थितियों में सुधार के बाद यह बदलाव आया।