विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे को DPL नीलामी में ₹1 लाख में खरीदा गया
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे आर्यवीर कोहली को दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़ (एसडीएस) ने ₹1 लाख में खरीद लिया है। नीलामी में उन्हें श्रेणी सी में रखा गया था जिसे अंडर-16 दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए पंजीकृत किया गया है। आर्यवीर एक लेग स्पिनर के तौर पर खेलते हैं।