वेरिटास फाइनेंस लाएगी ₹2800 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर
एनबीएफसी वेरिटास फाइनेंस ने ₹2800 करोड़ के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं। कंपनी आईपीओ के ज़रिए ₹600 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और ₹2,200 करोड़ के शेयरों की बिक्री ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के तहत होगी। वेरिटास फाइनेंस एमएसएमई और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों को छोटे कारोबारी ऋण देती है।