शेख हसीना के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, बांग्लादेश की अदालत में पेशी की तारीख तय
बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 29 अन्य लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। बकौल रिपोर्ट्स, हसीना पर उनके शासन के दौरान राजनीतिक विरोधियों को हिरासत में लेने, यातना देने और गायब करवाने का आरोप है। हसीना समेत सभी आरोपियों को अदालत में 22-अक्टूबर को पेश करने की तारीख तय की गई है।