शौचालयों में रुकावट के कारण टोरंटो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट डायवर्ट
शौचालयों में रुकावट के कारण एअर इंडिया की टोरंटो-दिल्ली फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के लिए डायवर्ट किए जाने का मामला सामने आया है। एयरलाइन की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण ऐसा किया गया था। विमान बोइंग 777 है जिसके 5 शौचालयों में रुकावट आई थी जबकि उसमें 12 शौचालय होते हैं।