शादी के बाद अचानक 3000 फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, इसलिए FB डिलीट किया था: मीरा कपूर
ऐक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उन्होंने शादी के बाद अपना फेसबुक (एफबी) अकाउंट क्यों डिलीट कर दिया था। उन्होंने कहा, "मेरे पास अचानक 3,000 फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उस वक्त 3,000 ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया है। मैं डर गई कि कोई मेरा अकाउंट ना हैक कर ले।"