शेफाली जरीवाला की दोस्त ने बताया उनके निधन वाली रात क्या हुआ था
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने बताया है कि निधन वाली रात शेफाली ने डिनर किया और पराग त्यागी कुत्ता टहलाने गए तो हेल्पर का फोन आया कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "पराग ने बताया कि शेफाली की पल्स चल रही थी लेकिन आंखें नहीं खुल रही थीं। उन्होंने पूरा वज़न छोड़ दिया था।"