शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले ली थी स्किन ट्रीटमेंट की IV ड्रिप: करीबी दोस्त
दिवंगत ऐक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त पूजा घई ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शेफाली ने मौत से कुछ घंटे पहले स्किन ट्रीटमेंट की आईवी ड्रिप ली थी। उन्होंने कहा, "विटामिन सी लेना एक बहुत आम बात है। मैं भी लेती हूं।" बकौल पूजा, पुलिस ने शेफाली को आईवी देने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया था।