शाम 6:30 बजे डिनर कर लेता हूं, हर सोमवार को उपवास रखता हूं: अक्षय कुमार
अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया है कि वह शाम 6:30 बजे डिनर कर लेते हैं। उन्होंने कहा, "जल्दी खाना बहुत ज़रूरी है...क्योंकि जब हम सोने जाते हैं...तो शरीर का हर अंग आराम कर रहा होता है...लेकिन चूंकि आपने देर से खाना खाया है तो आपका पेट आराम नहीं कर रहा होता।" बकौल अक्षय, वह हर सोमवार को उपवास रखते हैं।