शाह के ज़ोहो मेल पर स्विच करने को लेकर ज़ोहो के को-फाउंडर ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वदेशी मुहिम के तहत ज़ोहो मेल पर स्विच करने को लेकर ज़ोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने प्रतिक्रिया दी है। वेम्बू ने कहा, "हम पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद सर। 🙏 मैं इस पल को अपने मेहनती इंजीनियरों को समर्पित करता हूं जिन्होंने 20 साल से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की।"