शख्स ने 18 साल तक शरीर में सांपों का ज़हर किया इंजेक्ट, उसके खून से बनाई गई विष-निरोधक दवा
वैज्ञानिकों ने बताया है कि 18 साल तक 856 बार सांप का ज़हर अपने शरीर में इंजेक्ट करने वाले अमेरिकी व्यक्ति टिम फ्राइड के खून से 'अद्वितीय' ऐंटी-वेनम तैयार हुआ है। उसके खून से ज़हर को बेअसर करने वाले ऐंटी-वेनम ऐंटीबॉडीज़ लिए गए। इनका इस्तेमाल ऐंटीबॉडी 'कॉकटेल' बनाने में हुआ जो 19 प्रजातियों के सांपों से बचाव कर सकता है।