शख्स ने रेलवे से की खराब चार्जिंग पॉइंट की शिकायत, 15 मिनट में किया गया ठीक
एक शख्स ने X पर बताया है कि उसकी बर्थ का मोबाइल चार्जिंग पॉइंट काम नहीं कर रहा था और शिकायत करने पर 15 मिनट के अंदर एक इलेक्ट्रिशियन ने आकर उसे ठीक कर दिया। तारीफ करते हुए एक यूज़र ने 'यह तरक्की की निशानी है' कहा जबकि एक अन्य ने कहा, "बहुत बढ़िया...यह नए भारत का रेलवे है।"