शख्स ने लोको पायलट से पूछा ट्रेन का माइलेज, लोको पायलट का जवाब बन गया मीम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रेलवे प्लैटफॉर्म पर एक शख्स लोको पायलट से ट्रेन का माइलेज पूछता दिख रहा है। लोको पायलट जवाब देता है, "एक किलोमीटर में 7-8 लीटर।" जिसपर एक शख्स कहता है, "ये तो माइनस 8 का एवरेज दे रही है।" वहीं, लोग इस वीडियो को मीम की तरह शेयर कर रहे हैं।