सिंगापुर में उपद्रव करने पर भारतीय मूल के शख्स को हुई जेल, मिली कोड़े मारने की सज़ा
सिंगापुर के एक नाइटक्लब में उपद्रव करने और एक व्यक्ति की मौत के मामले में भारतीय मूल के शख्स को 2 साल 3 महीने की जेल और कोड़े मारने की सज़ा सुनाई गई है। 2023 में शख्स और 10 लोगों ने नाइटक्लब में एक शख्स पर हमला किया था। इनमें शामिल एक आरोपी ने व्यक्ति को चाकू मारा था।