साईं बाबा का किरदार निभाने वाले ऐक्टर की बिगड़ी तबीयत, परिवार ने लोगों से मांगी मदद
अभिनेता मनोज कुमार की 1977 की फिल्म 'शिरडी के साईंबाबा' में साईं बाबा का किरदार निभाने वाले ऐक्टर सुधीर दलवी तबीयत बिगड़ने के बाद लीलावती अस्पताल (मुंबई) में भर्ती हैं। 86-वर्षीय अभिनेता कथित तौर पर गंभीर सेप्सिस से जूझ रहे हैं। उनके परिवार ने प्रशंसकों व फिल्म बिरादरी से उनकी देखभाल के लिए वित्तीय सहायता की अपील की है।