सीएम फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स इलेक्ट्रिक ट्रक का किया उद्घाटन, जानें खासियतें
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ब्ल्यू एनर्जी मोटर्स के स्वाइपेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक ट्रक ‘रिवॉल्यूशन ऑन व्हील’ का उद्घाटन किया। यह ट्रक कुछ ही मिनटों में बैटरी बदलकर 400 किमी तक चल सकता है। स्मार्ट सेंसर, जीरो उत्सर्जन और तेज चार्जिंग इसकी खासियत है। सीएम ने कहा है कि सरकार EV कॉरिडोर और चार्जिंग नेटवर्क विकसित करेगी।