स्टॉक स्प्लिट करेगी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, एक साल में डबल कर चुकी है पैसा
फार्मा कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड स्टॉक स्प्लिट करने वाली है और कंपनी के बोर्ड ने ₹10 फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को ₹5 फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने को मंज़ूरी दी है। बोर्ड मीटिंग के इस फैसले पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी बाकी है। कंपनी के शेयर की कीमत पिछले एक साल में डबल हो चुकी है।