स्टेज पर एक्टर के अंदर घुसा जिन्न, जिंदा सुअर को फाड़कर खाने लगा उसका मांस
ओडिशा के गंजम में रामायण नाटक में राक्षस की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने मंच पर जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। 45 साल के अभिनेता रामायण में रावण की भूमिका निभा रहे थे। नाटक के दौरान एक्टर ने अचानक मंच पर जीवित सुअर का पेट फाड़ दिया और उसका मांस खाने लगा।