सूडान में 25 मिलियन लोग भूख और बीमारी से जूझ रहे हैं: WHO
सूडान में जारी गृहयुद्ध ने भुखमरी और बीमारी की सुनामी ला दी है। WHO का दावा है कि करीब 2.5 करोड़ लोग अब भी खाना, पानी और दवा के बिना जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मृतकों के शव सड़कों पर पड़े हैं। WHO ने कहा, अगर सहायता नहीं पहुंची तो सूडान एक खुला कब्रिस्तान बन सकता है।