संत प्रेमानंद महाराज से ब्रजवासी ने कहा- आपके बाद हमारा क्या होगा?; उन्होंने दिया जवाब
संत प्रेमानंद महाराज से एक ब्रजवासी ने पूछा, "महाराज जी, आपके बाद हमारा क्या होगा?" इस पर उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य तो क्या ही ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं। भगवान ऐसा किए हुए हैं कि आपसे मिल सकते हैं और बात कर सकते हैं...ठीक क्या होना है अब तो जाना है...भगवान चलावें तो मरे को भी ज़िंदा कर दें।"