सितंबर तिमाही में 8% बढ़ा मारूति सुज़ुकी का नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में आया 13% का उछाल
मारुति सुज़ुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 8% बढ़कर ₹3,349 करोड़ हो गया है। वहीं, ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹42,344.20 करोड़ रहा जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू ₹37,449.2 करोड़ से 13% अधिक है। इस अवधि में कंपनी की घरेलू होलसेल बिक्री 5.1% घटी जबकि एक्सपोर्ट 42.2% बढ़े हैं।