सोने-चांदी की नगरी कुलदेवी के श्राप से बनी नमक की झील, जानिए सांभर झील से जुड़ी कहानी
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाकंभरी माता के श्राप से सांभर झील का निर्माण हुआ है। एक बार नगर के लोगों की भक्ति से प्रसन्न होकर माता ने अधिकांश क्षेत्र को सोने-चांदी में बदल दिया था लेकिन लोग इसके लिए आपस में लड़ने लगे जिसके बाद माता के अभिशाप से सोना-चांदी में परिवर्तित की गई संपूर्ण जगह नमक झील बन गई।