स्नेकमैन जेपी की बिहार में कोबरा के डसने के 2 मिनट बाद ही हो गई थी मौत, तमाशबीन बने रहे लोग
वैशाली (बिहार) में रविवार को रेस्क्यू के दौरान कोबरा सांप के डसने के 2 मिनट बाद ही मशहूर स्नेकमैन जेपी यादव की मौत हो गई थी जिसका वीडियो सामने आया है। सांप के डसने के बाद भी जेपी उसे पकड़ते रहे और कुछ सेकेंड बाद वह ज़मीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे।